नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत हेतु मतदान दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित….

जशपुरनगर:- नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत हेतु मतदान दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के द्वारा जारी आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव में मतदान हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में 11 फरवरी दिन मंगलवार को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।   
    इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण में 17 फरवरी दिन सोमवार को बगीचा में, द्वितीय चरण में 20 फरवरी दिन गुरुवार को जशपुर, मनोरा, कुनकुरी और दुलदुला में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। तृतीय चरण में 23 फरवरी दिन रविवार को फरसाबहार, पत्थलगांव एवं कांसाबेल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। इस दिन शासकीय अवकाश होने की वजह से अलग से सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment