जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत सन्ना ने रविवार को एक मुनादी कराई है जिसमें कहा गया है कि कोई भी बड़ी वाहन, पिकअप, बस, ऑटो सभी निर्धारित यात्री प्रतीक्षालय के पास ही वाहन खड़ी करनी होगी,
आदेश का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही गई है। पूर्व में बस या अन्य छोटी गाड़िया बेतरतीब ढंग से कही पर भी खड़ी की जाती थी जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों के लिए एक बड़ी समस्या तथा दुर्घटना का भय भी बनी रहती है ।

ग्राम पंचायत सरपंच तथा सचिव ने बताया कि पहले बस स्टैंड छोटा था लेकिन अब बस स्टैंड का विस्तार किया गया है , और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ग्राम पंचायत ने ये फैसला लिया है ताकि राहगीरों तथा यात्रियों की किसी तरह की असुविधा न हो, जिसके कारण यह आदेश तथा मुनादी कराया गया है , आदेश का पालन नहीं करने की स्तिथि में संबंधित वाहन के खिलाफ ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित कर वैधानिक कार्यवाही के लिए आगे भेजेगी , जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बस मालिक/एजेंट की होगी । आने वाले समय में और भी बेहतर तरीके से बस स्टैंड का विस्तार किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
सन्ना के स्थानीय व्यापारी व ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत सन्ना का यह कार्य सराहनीय है, बस स्टैंड का विस्तार करने से व्यापारियों को भी सुविधा हो रही है , वहीं लोगों ने इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सन्ना का आभार व्यक्त किया है




