जशपुर: सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान मेले का हुआ शानदार आयोजन” बच्चों के अद्भुत मॉडलों ने मोहा सबका मन… पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:- जशपुर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सन्ना में आज महान वैज्ञानिक डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्मदिवस पर विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का शानदार आयोजन किया गया । मेले का उद्घाटन सरपंच ग्राम पंचायत सन्ना अरविंद कुजूर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत की।



विज्ञान मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोश और जुनून प्रदर्शित कर सबका मन मोह लिया। भैया-बहनों ने अलग-अलग विषयों पर रोचक और उपयोगी प्रदर्श प्रस्तुत किए। इनमें नवाचार मॉडल, सेंसर आधारित प्रोजेक्ट, जल प्रदूषण नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, संगणक तकनीक, खाद्य संरक्षण जैसे आकर्षक मॉडल शामिल थे। बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और कल्पनाशीलता को देखकर उपस्थित लोग दंग रह गए । 



इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सरपंच अरविंद कुजूर, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विपिन किशोर मिंज, प्रदीप गुप्ता, समन्वयक किशोर यादव ने बच्चों के प्रदर्शनी की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना  किए ।

इस बीच सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल समिति के सदस्य स्कूल के प्राचार्य बालेश्वर राम, विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तथा बच्चों के पलक मौजूद थे ।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment