जशपुर -बगीचा ब्लॉक के रनपुर मंडल के ग्राम कुदमुरा में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य आरएसएस के शताब्दी वर्ष के तत्वावधान में जगह जगह पूरे देश मे हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इसी तारतम्यता में कुदमुरा में भी विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा के जिला अध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव जी मुख्य वक्ता राजीव नंदन नंदे जी , जनपद सदस्य अरविंद गुप्ता, अमन शर्मा , मंडल संयोजक राजेन्द्र चौहान , महावीर यादव, राजकुमार चौहान, मुरली यादव सहित संघ के कार्यकर्ता और रनपुर मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह थी । कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ की गतिविधियों और संघ के निर्माण की गाथा लोगों को सुनाई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होनेपर हर जगह यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है संघ के उद्देश्य को लोगों को गहराई से बताई गई संघ से समर्पण और निष्ठा को समझाते हुए लोगों को संघ के शाखा में जाने का आग्रह किया । वहीं एकजुटता पर संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों को विशेष रूप से लोगों को बताया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पण को लेकर लोगों के बीच साझा किया श्री जूदेव ने बताया कि जशपुर उस समय धर्मांतरण का अड्डा हुआ करता था हमारे आदिवासी और जनजातीय समुदाय को शिक्षा , स्वास्थ्य और प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जाता था उस समय जशपुर में कल्याण आश्रम की स्थापना की गई सभी संगठनों ने मिलकर क्षेत्र में कार्य किया मेरे दादाजी स्व दिलीप सिंह जूदेव ने मिशनरियों से लड़कर क्षेत्र की रक्षा की धर्मांतरित हुए आदिवासी भाई बहनों को पुनः पैर धोकर हिन्दू धर्म में घरवापसी कराई । ऐसे में हमें सचेत रहना है जालसाज अभी भी हमारे घर हमारे प्रदेश हमारे देश को सनातन धर्म को हिंदुओ को भ्रमित कर षड्यंत्र पूर्वक बर्बाद करने में लगे हमें तोड़ने में लगे हैं हमें एकजुटता से रहना है एक जुट होकर रहना है ।




