जशपुरनगर 14 अगस्त 2025/ जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। आबकारी वृत्त कांसाबेल अंतर्गत चराईखारा-पकरीटोली, थाना नारायणपुर में की गई कार्रवाई में 8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। मामले में आरोपी संदीप तिग्गा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
कार्यवाही विवेचक अधिकारी यज्ञ शरण शुक्ला के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक अजय गिरी, धनेश्वर पैकरा, आबकारी आरक्षक जुगल पटेल, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी, लोकेश पैकरा और पुनम टोप्पो ने सक्रिय योगदान दिया। आबकारी अमले ने बताया कि जिले में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि अवैध शराब से संबंधित कोई भी जानकारी तुरंत आबकारी विभाग को उपलब्ध कराएं।




