जशपुर: सन्ना फीडर में पिछले 3 दिनों से बिजली सप्लाई बंद ” पीने के पानी की समस्या, अंधेरे में रहने को हुए मजबूर” ग्रामवासियों में आक्रोश , धरने की चेतावनी” विभाग से मिल रहा गोल मटोल जवाब” SDM ने कही ये बात…… पढ़िए पूरी खबर

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय में पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई बंद हो गई है जिसके चलते वहां के ग्रामवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं साथ ही अंधेरे में रहने को भी मजबूर हो गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के ग्राम पंचायत सन्ना में पिछले दिनों एक सूखे वृक्ष के गिरने से 2 खंभे टूट गए हैं , जिसके चलते बिजली सप्लाई सन्ना बस स्टैंड से खुटा टांगर लाइन में पूरी तरह से ठप हो गई है अब वहां के ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं साथ ही अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली बंद होने से कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई है मोबाइल इमरजेंसी इनवर्टर वगैरह सब बंद हो गई है।  ,

उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से जल्द से जल्द सप्लाई बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि बिजली जल्दी बहाल हो कम से कम पीने का पानी तो मिल सकेगा।

मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि खंभे का काम ठेकेदार का है और ठेकेदार खंभा लगाने के लिए यहां से निकल गए हैं लेकिन बारिश के कारण काम नहीं हो पा रहा है

वही ठेकेदार के अंदर में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि सन्ना से 15 किलोमीटर दूर खंबा रखा हुआ है बारिश के कारण वहां से लोड करके लाना बारिश में एक बड़ी समस्या है जिसके चलते समय लग रहा है लेकिन कोशिश में लगे हुए हैं ।

बिजली विभाग की इस कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बिजली विभाग कब तक बिजली सप्लाई बहाल करता है और ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान होता है। आज शाम तक बिजली बहाल नहीं होने पर ग्रामीण धरने की चेतावनी दिए हैं ।

इधर संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ की टीम ने बगीचा अनुविभागीय अधिकारी (रा) से संपर्क किया उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई जल्द बहाल किया जाएगा मैं संबंध में बात कर रहा हूं बिजली सप्लाई जल्द बहाल होगी

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment