सरगुजा-अंबिकापुर/सरगुजा सहित विभिन्न जिले से उत्तराखंड देहरादून में आयोजित 28वी अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता 2025 में भाग लिए जहा विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ के फॉरेस्ट विभाग भी हिस्सा लिया और हर बार की तरह इस भी 578 अंक ला कर अपना जीत का कब्जा जमाया जिसमे 150 पदक 74 स्वर्ण 34 रजत वा 42 कांस्य जीतकर 578 अंक लाया और 13वी बार अपना धाक जमाया वही सरगुजा जिले से दर्जन भर खिलाड़ी गए हुए थे जिसमे बीते दिन वापसी हुए जिसके बाद DFO ने मुलाकात कर काफी सहराना किए और खूब तारीफ किए वही सरगुजा जिले सहित पूरा छत्तीसगढ़ आज गर्व का विषय बन गया है




