एसआईआर अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक सम्पन्न*

जशपुरनगर 10 दिसम्बर 2025/पत्थलगांव के एसडीएम से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग नई-दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संपादित कराये जा रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुरनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट के साथ विगत दिवस 09 दिसम्बर को बैठक सम्पन्न हुआ। 
            निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत् मतदान केन्द्र क्रमांक 198 एवं मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला कुमेकेला अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर 2025 के संदर्भ में मतदाता सूची में सम्मिलित निर्वाचकों को गणना पत्र उपलब्ध कराया गया। निर्वाचकों से भरा हुआ गणना प्रपत्र वांछित दस्तावेज के साथ प्राप्त किया गया।
30 नवम्बर 2025 तक कुल 893 भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अंतर्गत बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर एवं प्रशासनिक तंत्र से जुड़े हुए अन्य सहयोगी कर्मी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं घर-घर जाकर निर्वाचकों का सत्यापन किया गया। गणना प्रपत्र संग्रहण के क्रम में मतदान केन्द्र 198 के कुल 19 मृत, 45 स्थानांतरित एवं 27 दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों की संख्या पायी गई।
           सभी निर्वाचकों की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के बूथ लेवल एजेंट को उपलब्ध करायी गई। सूची में शामिल निर्वाचक के सत्यापन में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर बूथ लेवल एजेंट को पर्याप्त साक्ष्य के साथ आवगत कराने हेतु कहा गया। अनुपस्थित, स्थानातंरित, डुप्लीकेट एवं मृत निर्वाचकों की सूची मतदान केन्द्र के बाहर भी चस्पा की गई है और सूची के विरूद्ध दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु स्थानीय नागरिकों से भी अनुरोध किया गया। अंत में मतदान केन्द्र के निर्वाचकों, नागरिकों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के बूथ लेवल एजेंट से वर्तमान में संचालित पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग के लिए अनुरोध कर बैठक की समाप्ति की गई।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment