
राजनांदगांव 22 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत तृतीय चरण में 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्र में मतदान सुचारू संपन्न कराने के लिए आज पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव एवं पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ से मतदान सामग्री के साथ मतदान दल को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पहुंचकर मतदान दलों को किए जा रहे मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण किया एवं मतदान सामग्री वितरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों से बातचीत की और सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। मतदान दल ऊर्जा एवं उत्साह के साथ वाहन के माध्यम से अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए छांव, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था रहेगी। मतदान दल बारी-बारी से मतदान सामग्री लेकर वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत तृतीय चरण में 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ क्षेत्र में मतदान संपन्न होगा। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य, 100 सरपंच एवं 1400 पंच पद के लिए मतदान होगा। जनपद पंचायत क्षेत्र डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 100 पंचायत के 263 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। जिसमें मतदाताओं की संख्या 1 लाख 31 हजार 971 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 66 हजार 754 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 65 हजार 217 है। जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 2 जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद पंचायत सदस्य, 76 सरपंच एवं 1057 पंच पदों के लिए मतदान होगा। जनपद पंचायत क्षेत्र डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत 76 पंचायत में 209 मतदान केन्द्र में मतदान किया जाएगा। जिसमें मतदाताओं की संख्या 98 हजार 679 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 49 हजार 330 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 49 हजार 349 है।