जशपुरनगर 31 अक्टूबर 2025/ जशपुर जिले में जिले के एक गांव में एक बार फिर ग्रामीणों के एक सराहनीय पहल देखने को मिली है इस गांव में अब ना तो कोई शराब भेज सकता है और ना ही कोई पी सकता है ऐसा करने वालों के ऊपर 20000 तथा₹10000 का जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही गोपनीय सूचना देने वालों को ₹1000 देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा ।
यहां से वीडियो देखें लिंक पर क्लिक करें
https://www.instagram.com/reel/DQdNxi-CA6v/?igsh=dXo3YjhndGxvd2ll
जशपुर जिले के मनोरा विकास खंड अंतर्गत आम गांव में इसकी शुरुवात की गई है। वहां के स्थानीय रामदास यादव ने बताया कि महाअभियान आज के युग में यह अभियान बहुत ही सराहनीय रहा है जिले के मनोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम आमगांव के सैकड़ों लोग ऐकत्रित होकर गांव के बारे में और नये पिढ़ी की चिंता करते हुए एक नया आयाम गढ़ने जा रही है गांव वालों ने एक आम सभा आयोजित कर निर्णय लिया गया की गांव के अंदर कच्ची शराब का अवैध बिक्री नहीं होनी चाहिए क्योंकि हमारे गांव के बुजुर्ग के साथ नाबालिक युवा को भी नशे की लत लग जा रही है , अब से शराब बेचते पाए जाने पर 20,000 हजार रुपए तथा शराब पिने वाले पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही पीते हुए या बेचने वालों की गोपनीय सूचना देने वाले को 1000 हज़ार रुपए का इनाम देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस फैसले में गांव के महिलाऐं कड़ी क़दम उठाए हैं और नारेबाजी करते हुए घर घर जाकर हांथ जोड़ कर मना किया है और नहीं मानने पर प्रशासन और कानून का सहयोग लिया जाएगा ।




