जशपुरनगर 30 दिसंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के आज जशपुर आगमन पर आगडीह स्थित हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका, झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार, मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद श्री चिन्तामणी महाराज, सांसद श्री राधेश्याम राठिया, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, कमिश्नर श्री नरेन्द्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एस.एस.पी. श्री शशि मोहन सिंह ने आत्मीय स्वागत किया।




