
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन विभाग की समीक्षा बैठक ली और जिन किसानों का किसान किताब नहीं बना है उनका प्राथमिकता से कार्ड बनवाने के लिए कहा। मछली पालन अन्तर्गत पात्र किसानों मछली जाल आईस बाक्स देने के लिए कहा। साथ ही पशुपालन विभाग को किसानों को बकरी पालन मुर्गी पालन करने के लिए विभागीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।