जशपुरनगर 23 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार भारत सरकार के आरएएमपी योजनांतर्गत जिले में विभागों एवं उद्यमियों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सामाग्रियों की खरीदी एवं उपलब्धता सुनिशिचित करने हेतु 25 से 27 नवंबर 2025 तक जी ई एम पोर्टल की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 नवंबर को जनपद पंचायत सभाकक्ष पत्थलगांव, 26 नवम्बर को जनपद पंचायत सभाकक्ष कुनकुरी एवं 27 नवंबर 2025 को मंत्रणा सभाकक्ष कलेक्ट्रेट जशपुर में समय प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्व उद्यमी यथा निर्माता, अधिकृत विक्रेता, ट्रेडर, एफ.पी.ओ. समूह, स्वयं सहायता समूह इत्यादि सम्मिलित होकर GeM पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ले सकते है। कार्यक्रम में उद्यमियो का On-Spot पंजीयन भी किया जावेगा। जिस हेतु आवश्यक दस्तावेज पेन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नम्ब, एमएसएमई. उद्यम रजिस्ट्रेशन, बैंक जानकारी, ई-मेल आईडी की आवश्यकता होगी। कार्यक्रम में सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बना सकते है।




