जशपुरनगर 30 नवम्बर 2025/छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के अनुसार गिरदावरी एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे में संशोधन करने की समय-सीमा में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। डिजिटल क्रॉप सर्वे को और अधिक व्यापक एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से शासन ने पीवी ऐप के माध्यम से संशोधन की समय-सीमा में पहले वृद्धि करते हुए इसे 30 नवम्बर 2025 तक बढ़ाया था। अब विभाग द्वारा जारी नवीन आदेश के अनुसार इस अवधि को पुनः बढ़ाकर 15 दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है। इससे भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रविष्टियों में सुधार करने हेतु पटवारियों एवं संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त समय प्राप्त होगा। बढ़ाई गई अवधि के अनुरूप सभी संबंधित अधिकारी एवं मैदानी अमला को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। ताकि डिजिटल क्रॉप सर्वे के आंकड़े पूर्णतः सटीक और प्रमाणित रह सकें।




