जशपुर: पंचायत एवं पुलिस प्रशासन की पहल से आवागमन हुआ बहाल” हटाया गया पेड़, ग्रामीणों ने धन्यवाद किया ज्ञापित….

जशपुर: जशपुर जिले के सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित विशाल पेड़ आज सुबह गिरने से सन्ना डूमर कोना मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया था, घटना के बाद मकान मालिक  मुवावजे की मांग पर अड़े हुए थे। 

वहीं पंचायत प्रतिनिधि तथा पुलिस के सहयोग से समझाइश के बाद पेड़ को काटकर अलग कर आवागमन बहाल कर दिया गया।  वहीं ग्रामीणों ने मार्ग दुरुस्त होने के बाद पंचायत तथा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment