जशपुर पुलिस अलर्ट: नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई ,नए साल 2026 के जश्न को लेकर जशपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में..!

📅 31 दिसंबर की रात शहर को क्राइम फ्री रखने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्लान तैयार किया है।

👮‍♂️ शांतिपूर्ण नववर्ष मनाने के लिए करीब 300 पुलिस कर्मियों एवं 50 से अधिक होमगार्ड जवान की तैनाती की गई है।

🚔 शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेट्रोलिंग टीम के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

🚓 इंटरसेप्टर, 📡 स्पीड रडार और अन्य तरीकों से ट्रैफिक और भीड़ पर नजर रहेगी।

🏨 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की शाम तक दर्शनीय/पिकनिक स्थल, होटल, ढाबा, रिसॉर्ट और अन्य पार्टी स्थलों पर पुलिस की सख्त निगरानी होगी।

🔊 DJ निर्धारित समय अवधि एवं निर्धारित डेसीबल में ही बजाने की अनुमति होगी, नियम नहीं मानने पर DJ जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

🛕 धार्मिक स्थलों के आसपास भी विशेष निगरानी रहेगी।

🍺🚫 नशे में वाहन चलाने वालों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी।
🤹‍♂️ हुड़दंग, 🍻 शराब पीकर ड्राइविंग, 🏎️ तेज रफ्तार और 🔇 साइलेंट जोन में शोर करने वालों पर
📜 BNS और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

👮‍♂️ SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने जशपुर जिले के निवासियों से अपील किया है कि
“🎊 नया साल खुशियों का है, हुड़दंग का नहीं, 📸 पुलिस अलर्ट है, कैमरे एक्टिव हैं और ⚖️ कानून पूरी तरह तैयार है।
🙏 नियम मानिए, 🛡️ सुरक्षित रहिए औरनववर्ष 2026 को यादगार बनाइए, नियमों का पालन करें और सुरक्षित नववर्ष मनाएं।”

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment