जशपुर पुलिस ने 1 लाख 11 हजार 360 रु का पकड़ा अवैध तंबाखू का जखीरा , 100 बोरी अवैध तंबाखू जप्त… पढ़िए पूरी खबर

जशपुर नगर: जशपुर पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन आघात के तहत 100 बोरी अवैध तंबाखू जप्त किया है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन आघात निरंतर जारी है। पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को लोदाम क्षेत्र से, 100 बोरी अवैध तंबाकू के साथ एक पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता मिली है।
     ➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.12.25 को  थाना लोदाम पुलिस के द्वारा, लोदाम स्थित मंडी बैरियर के पास नेशनल हाइवे 43 पर, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक JH 01-ER -6092
झारखंड की ओर से आता दिखाई देने पर , पुलिस के द्वारा उसे रोका गया, पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में कच्ची तंबाखू से भरी हुई बोरी मिली, पिकअप चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता ,गौतम भगत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरनाटोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छ. ग) का रहने वाला बताया। पुलिस के द्वारा उक्त माल को लाने के संबंध में पूछने पर, पिकअप चालक ने बताया कि वह चाईबासा झारखंड से माल लेकर जशपुर आ रहा था, उसके द्वारा दो रसीद दी गई, जिसमें माल भेजने वाले का पता m/s  न्यू प्रसाद ब्रदर्श चाईबासा लिखा हुआ था, व 100 बोरी तंबाखू की कीमत 01 लाख 11 हजार 360 रु दर्ज था, पुलिस के द्वारा पिकअप चालक से तंबाखू के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के बी एन एस एस की धारा 106 के तहत कार्यवाही करते हुए  100 बोरी तंबाखू सहित पिकअप वाहन क्रमांक JH 01-ER -6092 को जप्त कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
➡️ गौरतलब है कि जशपुर पुलिस के द्वारा विगत 09 दिनों में नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोदाम क्षेत्र से तीन ट्रकों से 471 बोरी अवैध तुंबाखू उत्पाद को जप्त किया जा चुका है,।
➡️ मामले की कार्यवाही व अवैध तंबाखू की बरामदगी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक अमर बेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ  जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है, लोदाम क्षेत्र में एक पिकअप के साथ 100 बोरी अवैध तुंबाखू को जप्त किया गया है । ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment