जशपुर: सन्ना बस स्टैंड मामला पहुंचा थाना ” पंचायत के आदेश की अवहेलना” पंचायत से फिर जारी हुआ लेटर” थाने के बाद जिले में यहां भी…. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर सन्ना:- ग्राम पंचायत सन्ना के द्वारा रविवार को एक मुनादी कराई गई थी जिसमें सभी वाहन स्वामियों तथा बस के एजेंटो से अपील की गई थी कि वह निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन को खड़ा करें लेकिन पंचायत के आदेश का पालन पूरी तरह से नहीं होता दिख रहा है इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सख्त रुख अपनाते हुए एक लेटर पुलिस थाना सन्ना के नाम तथा प्रतिलिपि जिला परिवहन अधिकारी जशपुर को भेजा है ताकि आदेश का पालन हो सके । और भविष्य में होने वाले दुर्घटनाओं में कमी (रोक) लगाई जा सके ।




थाने में दी गई आवेदन मे बताया गया है कि बस के एजेंट एवं बस ड्राइवरों के द्वारा बस स्टैंड पर बसों को खड़ा न करके गांधी चबूतरा के पास बिच सड़क पर सभी वाहन को खड़ा किया जा रहा है,  सन्ना बस स्टैंड पर सभी बसों को खड़ा नहीं किया जाता है जिसके कारण टैफिक जाम होने से आये दिन उक्त स्थान पर एक्सीडेंट होते रहता है ।

ये भी पढ़ें

ग्राम पंचायत सन्ना ने कराया मुनादी , आज से बेतरतीब तरीके से बस या अन्य वाहन खड़ी करने पर होगी वैधानिक कार्यवाही” बस एजेंटों को दी गई हिदायत” स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड विस्तार पर जताई खुशी… पढ़िए पूरी खबर

यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण भी बिच बस स्टैंड पर निर्माण किया गया है और वहां से लगभग 100 मीटर दूरी पर बस खड़ी होने के कारण यात्रियों को भी भारी कठिनाई होती है उक्त संबंध में सभी बस एजेंटों को दिनांक 17.08.2025 को निर्धारित जगह पर बसों को खड़ा करने हेतु बोला भी गया था किन्तु उनके ‌द्वारा निर्धारित जगह पर बसों को खड़ा नहीं किया जा रहा है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेन रोड़ गांधी चबुतरा के पास खड़ी होने वाली सभी बसाँ को निर्धारित जगह यात्री प्रतीक्षालय के समीप खड़ा कराने कि कृपा करें।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment