जशपुर 3 अगस्त 25/ विद्युत विभाग के जशपुर द्वारा एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत संभाग के सभी उप संभाग जशपुर ,बगीचा एवं वितरण केंद्र जशपुर, मनोरा, सन्ना, बगीचा मेंभी पौध रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी ने अपने मां को याद करते हुए कुल 350 नग पौधे लगाया गया। इस कार्यक्रम में संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विनोद कुमार पंडित ,सहायक अभियंता श्री लुकमान खान ,श्री सुमंत निराला एवं सभी कनिष्ठ अभियंता और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।




