जशपुर: सीलन, छत से पानी टपकने व जहरीले जंतुओं की चिंता अब हुई दूर, कैलाशदानी को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का घर…

जशपुरनगर:- बरसात के दिनों में छत से टपकता पानी, जमीन पर सीलन, जहरीले कीड़े और सांपों के डर के साए में रहना, किसी का भी जीवन कठिन बना देता है। निम्न आय वर्ग वाले बमुश्किल से ही घर-परिवार के खर्चे चला पाते हैं। इन उलझनों के बीच अपने परिवार वालों के लिए एक पक्का छत दिला पाना एक सपने की तरह होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों की इस पीड़ा को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर उपलब्ध कराने की जो शुरूआत की थी, उसका असर बड़े पैमाने पर जमीन पर दिखने लगा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में गरीबों को आवास देने की इस योजना के क्रियान्यवन में काफी तेजी आई है।
    ऐसी ही दुलदुला निवासी श्री कैलाशदानी को जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला तो उसकी बहुत सी चिंताई दूर हो गई। आवास मिलने से पहले उनके पास मिट्टी का घर होने की वजह से छत से पानी टपकने व जहरीले जंतुओं की समस्या से भी उन्हें हमेशा जूझना पड़ता था। श्री कैलासदानी के पास  खेती के लिए सिर्फ 2.5 एकड़ भूमि है। तीन बेटियों के पिता श्री कैलास जीवनयापन के लिए खेती के अलावा मजदूरी का भी काम करते हैं। इसके साथ ही वे छोटे-मोटे व्यवसाय कर अपने और अपने परिवार की जिंदगी की गाड़ी चला रहे हैं।
   श्री कैलासदानी को जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जब पक्का आवास मिला तो उनके चेहरे में एक संतोष का भाव नजर आया। उनकी बहुत सी चिंताई दूर हो गई। आज पक्का आवास में वे और उनके परिवार के लोग रह रहे हैं। उनका परिवार आज काफी खुश है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि गरीबों के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने की सरकार की यह योजना लोगों के सपने को पूरा कर रहा है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment