जशपुर:उल्लास कार्यक्रम जिला स्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन,उल्लास पोर्टल में पंजीयन व प्रमाणीकरण की दी गई जानकारी

जशपुरनगर :- राज्य शासन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार व उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विगत दिवस 10 मार्च को जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 08 विकास खण्डों के प्रतिभागियों को उल्लास पोर्टल में पंजीयन व प्रमाणीकरण के लिए बताया गया साथ ही जिला परियोजना अधिकारी द्वारा 23 मार्च 2025 को होने वाले राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान की पूर्व तैयारी एवं परीक्षा उपरांत मूल्यांकन कर परीक्षार्थी के डाटा शीट को जिला को भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
           इसी प्रकार 23 मार्च 2025 को होने वाले राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान की तैयारी को लेकर विगत दिवस 04 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 200 घंटे में उल्लास प्रेशिका के 7 अध्याय की पढ़ाई पूरी
करने वाले जिले के सभी असाक्षर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
           राज्य स्तरीय कार्यशाला में जशपुर जिले से जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला नोडल एवं सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवकांत द्विवेदी एवं जिला स्त्रोत व्यक्ति श्रीमती संतोषी डनसेना एवं तकनीकि स्त्रोत व्यति श्री विमल प्रकाश साव उपस्थित हुए ।
          कार्यशाला में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के संयुक्त निदेशक श्री अश्विनी कुमार ने उल्लास पोर्टल में पंजीयन व प्रमाणीकरण के लिए ऑनलाईन जुड़कर प्रशिक्षण प्रदान किया। यह कार्यक्रम एससीईआरटी व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण को संचालक दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में अयोजित की गई।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment