बगीचा | बीईओ कार्यालय बगीचा में रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित विदाई देने की परंपरा लगातार जारी है। सोमवार को कार्यालय के सभागार में आयोजित सादे, परंतु गरिमामय समारोह में दो वरिष्ठ प्रधान पाठक कृष्ण कुमार सिंह और उतेलियुस केरकेट्टा को शिक्षण सेवा से ससम्मान विदाई दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम और पार्षद लोहरा राम चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों शिक्षकों को पेंशन दस्तावेज सौंपे। दस्तावेज हाथ में लेते ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के चेहरे पर लंबी सेवा के बाद मिलने वाली संतुष्टि और भावुकता साफ दिखाई दी।
दोनों शिक्षक क्रमशः प्राथमिक स्कूल बाबू टोली और प्राथमिक स्कूल रंगापाठ में वर्षों तक प्रधान पाठक के रूप में सेवाएँ देते रहे। 30 नवंबर को उनके सेवानिवृत्ति पर बीईओ कार्यालय ने परंपरा के मुताबिक सम्मानपूर्ण विदाई का आयोजन किया।
समारोह में बीईओ सुदर्शन पटेल, एबीओ दिलीप टोप्पो, और बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर ने साल और श्रीफल भेंट कर दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया।
वहीं लेखापाल अमृत किस्पोट्टा, मनोज बाखला, शैलेश अम्बस्ट, ममता शर्मा, सहित ब्लॉक के सभी संकुल समन्वयक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ सुदर्शन पटेल ने कहा—
“शिक्षक केवल अपने पद से नहीं, बल्कि अपनी निष्ठा और सेवा-भावना से याद किए जाते हैं,
कृष्ण कुमार सिंह और उतेलियुस केरकेट्टा ने वर्षों तक बच्चों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाया है, और आज वही प्रकाश सम्मान के रूप में लौट रहा है,
बीईओ कार्यालय की परंपरा है कि हम अपने शिक्षकों को सिर्फ विदाई नहीं, बल्कि सम्मान और आदर की विरासत सौंपते हैं,
हम कामना करते हैं कि सेवानिवृत्ति का यह नया अध्याय उनके जीवन में स्वास्थ्य, सुख और संतोष लेकर आए।”




