नगरपालिका आम निर्वाचन 2025

नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रेक्षक और कलेक्टर की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन कार्य सम्पन्न

कलेक्टर ने राजनैतिक दलों को तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करने का किया अपील

रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित

नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रेक्षक सुनील कुमार चंद्रवंशी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री रोहित व्यास की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 हेतु रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, नगर पालिका निर्वाचन 2025 के अभ्यर्थी सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
      कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दल और नगर पालिका निर्वाचन 2025 के अभ्यर्थियों को आग्रह किया है कि आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कम आवाज के साथ उपयोग करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का तेज आवास में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करना है।

Please Share With Your Friends Also

Leave a comment