NES महाविद्यालय जशपुर में एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक निकाली – तिरंगा यात्रा

जशपुर नगर:- देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शासकीय रामभजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर में एनसीसी इकाई द्वारा भव्य “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया गया। यह आयोजन कमान अधिकारी 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशानुसार किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए आर बैरागी, पूर्व प्राचार्य डॉ विजय रक्षित एनसीसी अधिकारी डॉ ए आर पैंकरा तथा महाविद्यालय के प्रो प्रवीण सतपती, रजिस्ट्रार बी आर भारद्वाज, सुनील चौहान, सत्यम कुमार उपस्थित थे तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में तिरंगा यात्रा रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर रक्षित केन्द्र, पुलिस पेट्रोल पम्प,जैन मंदिर,बस स्टैंड, महाराजा चौक, हनुमान मंदिर से होकर वापस महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए।यात्रा के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा ध्वज को हाथों में थामकर पूरे जोश और अनुशासन के साथ यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के दौरान “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिन्द” के नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस दौरान कैडेट्स ने राहगीरों को राष्ट्रध्वज का महत्व बताया और बहुत से घरों में ध्वज का विवरण भी किया । यात्रा रैली के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणादायी प्रसंग और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रैली के वापिस होने पर मंच पर उपस्थित होकर प्राचार्य डॉ बैरागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम महाविद्यालय में मात्र तिरंगा यात्रा के लिए उपस्थित हुए पर इसका मुख्य उद्देश्य युवा साथियों के मध्य देशप्रेम और देशभक्ति जगाने की है। डॉ विजय रक्षित ने कहा कि
“तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, अस्मिता और गर्व का प्रतीक है। यह यात्रा हमारे युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने का माध्यम है।
एनसीसी अधिकारी डॉ ए आर पैंकरा ने कैडेट्स के अनुशासन, जोश और संगठनात्मक कौशल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में राष्ट्रीय चेतना और समाजसेवा का भाव प्रबल होता है। कार्यक्रम में सीनियर एनसीसी कैडेट सौरभ सिंह, अभिषेक सिंह, नैमिष यादव, साहिल सिंह, रोहित राम, करण राम ,आशीष भगत, बिनीता बाई,ललिता यादव ,सुचिता भगत अल्पना मिंज,एंजेलिना कुजूर ,वर्षा भगत के अलावा एनसीसी के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment