जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचलों तक स्वास्थ्य की नई राह , पीएम-जनमन के तहत बगीचा को मिली मोबाइल मेडिकल यूनिट, मुख्यमंत्री साय की पहल से जिले के सुदूर गांवों तक पहुंचेगी नियमित चिकित्सकीय सेवा

जशपुरनगर 2 जनवरी 2026/ प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान “पीएम-जनमन” के अंतर्गत जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा को एक अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन प्राप्त हुआ है। यह वाहन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा नवा रायपुर में प्रदेशभर के लिए रवाना की गई 57 मोबाइल मेडिकल यूनिटों के काफिले का हिस्सा है, जिनका उद्देश्य दूरस्थ एवं घने वनांचलों में रहने वाले विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में रहने वाले परिवारों को अब इलाज और जांच के लिए दूर अस्पतालों तक भटकना नहीं पड़ेगा। मोबाइल मेडिकल यूनिटें अब सीधे गांवों और बसाहटों तक पहुँचकर सेवाएं देंगी। इस योजना के तहत प्रदेश के 18 जिलों के 2100 से अधिक गांवों व बसाहटों तक नियमित स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाई जाएंगी, जिससे दो लाख से अधिक पीवीटीजी आबादी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। जशपुर जिले के बगीचा जैसे दूरस्थ विकासखंडों के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है।

       बगीचा को प्राप्त एमएमयू वाहन में डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट एवं स्थानीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। इस मोबाइल यूनिट में 25 प्रकार की जांच सुविधाएं एवं 106 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा गंभीर मरीजों को आवश्यकता अनुसार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाएगा। इससे टीबी, मलेरिया, एनीमिया, कुपोषण जैसी बीमारियों की समय पर पहचान एवं रोकथाम में मदद मिलेगी। यह योजना आदिवासी समुदायों की सर्वांगीण भागीदारी और स्वास्थ्य सुरक्षा का ठोस आधार बनेगी। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में इस एमएमयू वाहन के शुरू होने से अब सुदूर वनांचलों में रहने वाले परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा और इलाज सीधे उनके द्वार तक पहुँचेगा।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment