जशपुरनगर 23 दिसंबर 25/ जिले के ग्राम छेरडांड, पोस्ट दुलदुला निवासी जीतू राम के पुत्र कीर्तिवास सनमानी की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिजन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, लेकिन राशि नहीं मिलने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इसी क्रम में मृतक के परिजन न्याय और सहायता की उम्मीद लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बीमा राशि दिलाने की मांग की। आवेदन प्राप्त होते ही मामले की जानकारी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तक पहुंचाई गई।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रकरण को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए संबंधित विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात शासन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि मृतक के परिजनों को स्वीकृत कर प्रदान की गई। बीमा राशि मिलने से शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में बड़ा आर्थिक संबल मिला है। परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में उनकी बात गंभीरता से सुनी गई और त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदनशील नेतृत्व के कारण ही उन्हें समय पर सहायता मिल सकी।
यह पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील प्रशासनिक कार्यशैली, त्वरित निर्णय क्षमता और जनहितकारी सुशासन का उदाहरण है, जहां आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को समय पर न्याय व सहायता सुनिश्चित की जा रही है।




