ऑपरेशन आघात- जशपुर पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप JH 01 FQ 0524 को किया जप्त…

पुलिस के पीछा करने पर दबाव में आकर अज्ञात पीकअप चालक ने चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया, सघन पतासाजी जारी,

थाना लोदाम क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम जुरतेला की घटना,*
अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज।

जप्ती:- 1- 10 लीटर अवैध शराब कीमती 01 हजार रू.
2- पीकअप वाहन जे.एच. 01 एफ.क्यू. 0524 कीमती 05 लाख रू.।
——00——-

                          ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.03.25 को थाना प्रभारी लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीकअप वाहन जे.एच. 01 एफ.क्यू. 0524 में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब को रखकर विक्रय करने के उद्देष्य से ग्राम बड़ाबनई तरफ से पिल्खी की ओर आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना लोदाम से पुलिस स्टाॅफ रेड कार्यवाही हेतु जुरतेला की ओर रवाना हुये, पीकअप वाहन के चालक ने पुलिस वाहन को देखकर अपनी गाड़ी को रिवर्स कर जुरतेला की ओर तेज गति से भागने लगा, उक्त पीकअप वाहन का काफी दूर तक पीछा करने पर उसके चालक ने दबाव में आकर चलती वाहन से वाहन की चाबी को निकालकर कूद गया एवं वाहन एक सूखा तालाब में जाकर गिर गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखने पर उक्त वाहन के ड्राईवर सीट के पीछे 10 लीटर अवैध शराब मिलने पर मय पीकअप वाहन के जप्त कर थाना लाया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

 
                                ➡️प्रकरण की विवेचना एवं जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 336 सुनीत कुजूर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
                             ➡️मामले में SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया है, लगातार इसके परिणाम आ रहे हैं।
——00——-

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment