जशपुर: रेंगले में समग्र शिक्षा और यूनिसेफ, सर्वितम के संयुक्त तत्वाधान में हुआ अभिभावक, शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

जशपुर नगर:- जागृति स्कूल में जिला प्रशासन,समग्र शिक्षा और यूनिसेफ, सर्वितम के संयुक्त तत्वाधान में रूप नहीं गुण कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का सफल आयोजन कलेक्टर श्री रोहित व्यास जी के मार्गदर्शन ने किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, समग्र विकास और विद्यालयी गतिविधियों में अभिभावकों की सहभागिता को बढ़ावा देना था।

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री परमेश्वर यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय छात्रों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

सम्मेलन में जशपुर पुलिस से एएसआई बैजन्ती मैडम, पुण्या एक्का सरपंच रेंगलें शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। अधिकारियों ने समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं, लाभों और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
एएसआई बैजन्ती मैडम ने उपस्थित सभी को साइबर सुरक्षा, 1098 और महिला जागरूकता संबंधी विभिन्न जानकारियां दी और सभी को सजग रहने के लिए प्रेरित की साथ ही हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। इस बैठक में विशेष रूप से सभी को पढ़ाई का कोना, बॉडी शेमिंग बाल-विवाह आज क्या सीखा विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया की पढ़ाई का कोना के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के लिए एक नई दिशा मिलती है जिससे वह अपने भविष्य निर्माण की ओर आगे बढ़ते हैं और आज क्या सीखा माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों से दिन भर की गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हैं इससे बच्चे और अभिभावक के बीच खुला संवाद होता है एवं आपसी‌ ताल मेल बढ़ती है जिससे बच्चे सभी प्रकार की बातें अपने अभिभावकों से खुलकर बोल पाते हैं इससे उनका मानसिक तनाव कम होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।

अभिभावकों ने भी सम्मेलन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षकों से अपने बच्चों की पढ़ाई, उपस्थिति और व्यवहार पर चर्चा की। कई अभिभावकों ने स्कूल की व्यवस्थाओं की सराहना की एवं सुझाव भी दिए।

सम्मेलन के पश्चात सर्वेश्वरी ग्रुप की महिलाओं ने विद्यालय परिसर के प्रांगण में वृक्षारोपण कर हरियाली त्यौहार मनाया।

इस समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों पूजा यादव एवं सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह सम्मेलन स्कूल और अभिभावकों के बीच सहयोग की एक मजबूत कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment