विश्रामपुर: कठोर ठंड में बेजुबानों की मदद कर रहे श्री श्याम गौ सेवा समिति के लोग….

जहां एक ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं इस कठोर ठंड में बेजुबान जीव भूख से और ठंड से अपना प्राण त्याग दे रहे हैं, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, श्री श्याम गौ सेवा समिति विश्रामपुर के टीम आज 35 दिनों से लगातार सभी गौ माता को हरा–चारा और डॉग्स को चावल दूध और पेडिग्री खिलाकर उनकी भूख मिटाने  की कोशिश कर रहे हैं, लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे यह बेजुबान जीव उनके गले में रेडियम की पट्टी लगाकर इन्हें सुरक्षित करने की कोशिश भी जारी है।

विश्रामपुर: कठोर ठंड में बेजुबानों की मदद कर रहे श्री श्याम गौ सेवा समिति के लोग…


इसमें आदित्य शर्मा , अक्षत पाठक , आनंद ठाकुर , मयंक साहू , रोहन साहू और देवन शर्मा इन सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तथा जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी जख्मी गौ माता या अन्य जीव नजर आते हैं तो इनसे संपर्क करने पर यह उसे जीव का इलाज कर उसे स्वस्थ करने की कोशिश करते हैं।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment