24वीं योनेक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए तैयारियां पूरी , 12 से 16 दिसंबर तक जशपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, 141 खिलाड़ी होंगे शामिल

जशपुरनगर 11 दिसंबर 2025/छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत् कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में जशपुर में आयोजित की जा रही 24वीं योनेक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर तक रणजीता स्टेडियम के पास स्थित बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन जशपुर और छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर तैयारियों की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम जशपुर श्री विश्वास राव मस्के, आयोजन समिति के सचिव खेल अधिकारी श्री समीर बड़ा, तथा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री विनोद गुप्ता की टीम द्वारा संभाली गई है। खिलाड़ियों को उत्कृष्ट, सुरक्षित और व्यवस्थित खेल वातावरण उपलब्ध कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले के बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही मेन ड्रॉ में शामिल खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है। खिलाड़ियों की सहायता और सुरक्षा के लिए स्टेडियम परिसर में वॉलिंटियर टीम तथा मेडिकल यूनिट तैनात रहेगी। प्रतियोगिता के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य रेफरी श्री प्रताप भट्टाचार्य अपनी सात अंपायरों की टीम के साथ जशपुर पहुंच चुके हैं।

       प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों का पंजीयन कार्य पूरा हो चुका है। पुरुष एकल वर्ग में मुख्य ड्रॉ हेतु 17 खिलाड़ी तथा क्वालिफाइंग राउंड हेतु 62 खिलाड़ी पंजीकृत हुए हैं। पुरुष युगल में मुख्य ड्रॉ में 2 टीमें तथा क्वालिफाइंग में 32 टीमें भाग लेंगी। महिला एकल में मुख्य ड्रॉ हेतु 9 खिलाड़ी तथा क्वालिफाइंग हेतु 4 खिलाड़ी शामिल होंगी। महिला युगल वर्ग में मुख्य ड्रॉ में कोई टीम नहीं, जबकि क्वालिफाइंग में 4 टीमें पंजीकृत हैं। मिक्स्ड डबल्स वर्ग में मुख्य ड्रॉ के लिए 2 टीमें तथा क्वालिफाइंग में 9 टीमें पंजीकृत हुई हैं। जशपुर जिले के 23 खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों की संख्या उत्साहजनक है और जशपुर पहली बार इतने बड़े स्तर की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है, जिससे जिले में बैडमिंटन को नई पहचान मिलेगी। भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच एवं छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री संजय मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष श्री संजय भंसाली ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment