
लखीमपुर खीरी। ब्लाक धौरहरा योगी जी एक नजर इधर भी डालिए ग्राम पंचायत डिहुआ कलाँ के ग्राम मेढका हुआ मे जर्जर प्रथामिक विद्यालय का प्रधाना अध्यापक द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया जिसमें ठेकेदार और,प्रधानाध्यापक के द्वारा जमकर घोटाला किया गया जिसका नतीजा यह हुआ विद्यालय का छज्जा जगह-जगह से टेढ़ा हो गया प्रधानाध्यापक और ठेकेदार के द्वारा,बच्चों के भविष्य के साथ किया गया खिलवाड़,पहले से जर्जर भवन मरम्मत कार्य करानेके बाद भी कभी भी भूकंप के तेज झटके से गिर सकती है बिल्डिंग। प्रधानाध्यापक और ठेकेदार,ने मिलकर सरकार के लाखों रुपए डकार गए और खांसी तक नहीं आई विद्यालय आज भी जैसा पहले था वैसा अब है आखिर कब होगी ऐसे भ्रष्ट अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई सरकारी पैसे से कर रहे हैं मौज