जशपुरनगर 31 अक्टूबर 2025/राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा।
राज्योत्सव स्थल रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रम किया जाएगा। वर्ष 2016 से 2026 तक स्वीकृत आवास 112355 हैं जिनमें कुल 81466 आवास पूर्ण हो चुके हैं।ं 13000 हितग्राहीयों के आवास में गृह प्रवेश होना है।
01 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के सभी ग्राम पंचायत में सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस दौरान नवनिर्मित घरों में दिए, रंगोली, पारंपरिक साज सज्जा से सजाया जाएगा। लाभार्थियों को खुशियों की चाबी, आभार पत्र, स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा-निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी जनपदों में तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्येक जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से ग्राम पंचायत में कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।




