
नगरी निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर बुधवार से जिला कार्यालय में आज नामांकन फॉर्म लेने के लिए इच्छुक दावेदार पहुंचे। नगर निगम राजनांदगांव के महापौर एवं पार्षद पदों पर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों ने बुधवार से आवेदन लेना शुरू किया।
आपको बता दे की नगरीय निकाय चुनाव फरवरी माह में होने हैं। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। शहर के 51 वार्ड में पार्षद चुनाव लड़ने के लिए आज 20 लोगों ने आवेदन लिया है जबकि महापौर पद के लिए कांग्रेस भाजपा एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी मिलाकर कुल तीन नामांकन फार्म लिए गए। महापौर की अमानत राशि के रूप में 20000 जबकि पार्षद पद की अमानत राशि ₹5000 रुपए निर्धारित है। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के महिला पुरुषों के लिए 50% की छूट है।