
राजनांदगांव:-नगरी निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर बुधवार से जिला कार्यालय में नामांकन फॉर्म लेने की शुरुआत हुई है। पहले दिन तो नामांकन फार्म लेने के लिए कभी लोग आए थे लेकिन दूसरे दिन गुरुवार को नगर निगम राजनांदगांव के महापौर एवं पार्षद के पदों पर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवार बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी उनकी संख्या और बढ़ती चली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को महापौर एवं पार्षद पद के लिए चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी से से दावेदारी करने वाले लोगों की धड़कनें तेज हो गई है। जहां तक टिकट के लिए घोषणा की बात है तो एक-दो दिन में वह भी हो जाएगी। नगर निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्ड में महापौर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों में से दो कांग्रेस पार्टी एक आम आदमी पार्टी एवं चार निर्दलीय लोगों ने आवेदन लिया है,जबकि पार्षद पद के लिए कांग्रेस से 33 भारतीय जनता पार्टी से 21 आम आदमी पार्टी से एक और पांच निर्दलीय प्रत्याशियो ने नामांकन फार्म लिया है।
महापौर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शासकीय अमानत राशि के रूप में 20000 रुपए है, जबकि पार्षद पद की अमानत राशि ₹5000 रुपए निर्धारित है।