राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मनोरा मंडल में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संचलन अनुशासित पंक्तियों में सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुदामा प्रसाद गुप्ता जी रहे। इस अवसर पर जिला संघचालक श्री राजीवरंजन नंदे जी ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं नागरिकों को बौद्धिक प्रदान किया। उन्होंने समाज जीवन में पंच परिवर्तन — कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व जागरण, एवं नागरिक कर्तव्य — को आत्मसात करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की एक विशेष झलक रही मातृशक्ति द्वारा किया गया पुष्पवर्षा एवं भव्य स्वागत। नगर के प्रत्येक मोहल्ले एवं घरों से भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई, जिससे समाज की सहभागिता और आत्मीयता का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
पूरे मनोरा में पथ संचलन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। यह आयोजन शताब्दी वर्ष में समाज के संगठन, समरसता एवं राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बना।




