
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार सहकारिता विभाग जशपुर द्वारा पंजीकृत 3 नवीन मछुआ सहकारी समितियों एवं 6 नवीन दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। यह प्रमाण-पत्र कार्यक्रम संबंधित समितियों के ग्राम पंचायत मुख्यालयों में किया गया। इस दौरान सहकारिता विभाग, अपेक्स बैंक, मत्स्य पालन विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।