
तीर्थ नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में विराट संत समागम का उद्घाटन हुआ, उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने साधु संतों एवं महात्माओं ने मंच में स्थापित भगवान श्री राजीव लोचन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की। राजिम कुंभ कल्प 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा, प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी की शानदार शिवजी और रामजी की भक्तिमय गानों ने लोगों का मन मोह लिया, “मेरा भोला है भंडारी”, “शिव समाए मुझमें”, जैसे गीतों से लोगों का दिल जीत लिया, सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि राजिम कुंभ कल्प में प्रस्तुति देने के बाद वे बेहद खुश हैं साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों की तारीफ करते हुए कहा, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। वहीं गायक बाबा हंसराज ने युवाओं के लिए कहा कि अपने कर्म अच्छे नियति, निष्ठा और शुद्धता से करिए। कहा कि माता–पिता की सेवा कीजिए, अगर माता–पिता जी खुश हैं तो भगवान खुश रहेंगे।
