केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में 90 प्रतिशत से अधिक कवरेज वाली पंचायतों के सरपंच गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होंगे सम्मानित, हर जिले से दो सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का किया जायगा चयन*

जशपुरनगर, 31 अक्टूबर 2025/ केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में “संतृप्ति” यानी पात्र लाभार्थियों का 90 प्रतिशत या उससे अधिक कवरेज करने वाले पंचायतों के सरपंचों को भारत सरकार के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के दिन विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा चयन के लिए नौ प्रमुख योजनाओं को चिन्हित किया गया है। इनमें हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0, किसान क्रेडिट कार्ड योजना (कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु) और पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना शामिल है।
    इन योजनाओं में से कम से कम छह योजनाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक कवरेज हासिल करने वाली पंचायतें जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्र मानी जाएंगी। पात्र पंचायतों को उनके प्रदर्शन के अनुसार क्रमांकित किया जाएगा। प्रत्येक जिले में जिला मूल्यांकन समिति गठित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर करेंगे। समिति में जिला पंचायत के सीईओ, पंचायती राज अधिकारी, डीआरडीए के परियोजना निदेशक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे।
    स्थानीय स्तर पर पंचायत द्वारा किए गए नवाचार, रचनात्मकता और सामुदायिक भागीदारी को भी 20 प्रतिशत अतिरिक्त वेटेज के रूप में शामिल किया जाएगा। समिति 30 नवंबर 2025 की स्थिति के आधार पर पंचायतों का मूल्यांकन करेगी और प्रत्येक जिले से दो सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का चयन कर भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय को भेजेगी। अंतिम निर्णय मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 2026 के दिन इन चयनित पंचायतों के सरपंचों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। जिससे देशभर में उत्कृष्ट पंचायत कार्यों को प्रोत्साहन मिल सके।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment