करमीटीकरा की सुपरवाइजर पर लगा गंभीर आरोप,कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार सहित भेदभाव और टारगेट करने मामले में कलेक्टर जशपुर से हुई लिखित शिकायत

पत्थलगांव : महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पत्थलगांव परियोजना के करमीटीकरा सेक्टर में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने सुपरवाइजर के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने इस संबंध में संघ के माध्यम से जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास को ज्ञापन सौंप जांच व कार्यवाही का मांग किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 की जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों संग करमीटीकरा सेक्टर के दर्जनों कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय पहुंच सर्व प्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पहुंच मामले के संबंध में आवेदन दिया।जिसके उपरांत संघ का प्रतिनिधिमंडल जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास से मुलाकात कर राजकुमारी साहू सुपरवाइजर के द्वारा द्वेषपूर्ण भाव से कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं को प्रताड़ित करने एवं नियम विरुद्ध मानदेय काटे जाने के संबंध में कार्यवाही और जांच की मांग हेतु आवेदन सौंपे।इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने बताया कि गत दिनों करमीटिकरा सेक्टर में  हुए बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि पत्थलगांव परियोजना क्षेत्र अंतर्गत करमीटिकरा में पदस्थ राजकुमारी साहू सुपरवाइजर के द्वारा द्वेषपूर्ण भाव से कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।गत दिनों उनके विरुद्ध परियोजना कार्यालय में शिकायत किए जाने के बाद लगातार कार्यकताओं की धमकाया जा रहा है और सबूतों से छेड़छाड़ करने अनावश्यक रूप से दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है,जो अत्यंत ही गंभीर विषय है।
उक्त अधिकारी के द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से टारगेट कर बिना कारण उनका मानदेय काटा जा रहा है,इतना ही नहीं मानदेय काटे जाने के पीछे कारण पूछने पर उनके द्वारा फटकार लगा सही कारणों को बताया नहीं जाता है। ज्यादा पूछने पर कहा जाता है कि आपको सबक सिखाने मानदेय काट रहे है,जिसमें उनके द्वारा मेडिकल अवकाश भी नहीं माना जाता है। उनके द्वारा रविवार या अन्य अवकाश पर भी कार्य करने जोर दिया जाता है जिसमें कार्य नहीं करने की स्थिति में मानदेय काटे जाने का खुला धमकी दिया जाता है।कार्यकर्ताओं के द्वारा मना करने पर रविवार का मानदेय शासन आपको नहीं देता है क्या बोल कर दुर्व्यवहार किया जाता है।
राजकुमारी साहू सुपरवाइजर के द्वारा किसी कार्यकता या सहायिका के परिवार में आकस्मिक घटना होने पर छुट्टी नहीं दिया जाता है,इस संबंध में उनसे पूछने पर फटकार लगाते हुए कहा जाता है कि जब तक काम पूरा नहीं करोगे तब तक कही नहीं जाना है।


राजकुमारी साहू सुपरवाइजर के द्वारा जब भी मासिक जानकारी का बैठक लिया जाता है तब  सभी कार्यकर्ताओं को 10 बजे अनिवार्य रूप से पहुंच जाने का दबाव बनाया जाता है और खुद समय का ध्यान नहीं रखते हुए खुद 12:30 बजे आती है,इतना ही नहीं बैठक को अनावश्यक रूप से लम्बा खींचते हुए कार्यालयीन समय का भी ध्यान नहीं रखती,दूर दराज से आने वाले कार्यकताओं को प्रताड़ित करने की नियत से 05:30 बजे या 06:00 बजे छोडती है | चुकी हम में कई कार्यकता सहायिका अपने घर पर छोटे छोटे बच्चों को छोड़कर आये रहते है इस कारण से उनको असमय घर पहुंचने पर परिवार वालों तथा पति से भी दो शब्द सुनना पड़ता है।
राजकुमारी साहू सुपरवाइजर के द्वारा कार्यकताओं से इस कदर दुर्व्यवहार किया जाता है कि उनके शब्दों पर नियंत्रण नहीं रहता है,कार्य के दौरान यदि किसी कारण वश गलती से गलत जानकारी भर लेने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि जशपुर के आदिवासी लोगों के पास दिमाग नहीं है आप लोग हमेशा दारू नशे करते हो,इस प्रकार के शब्द का प्रयोग उनके द्वारा किया जाता है ।
कार्यकताओं ने उक्त बैठक में बताया कि कई सारे काम ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से हम लोग को करना होता है जिसमे कभी नेटवर्क की समस्या होने पर काम नहीं हो पाता है तो सभी कार्यकर्ताओं को बोलती है शासन का पैसा खा रहे हो।का करने के लिए 50 हजार का नया मोबाइल ले लो और नहीं कर पाते हो तो ईस्तीफा दे दो काम से बोला जाता है।नेटवर्क वर्क नही होने की समस्या पर टावर खरीद कर आगनवाडी केंद्र पर लगवाने बोला जाता है।
उनके द्वारा कुछ कार्यकर्ता को टारगेट बना कर रखा गया है वो अक्सर बोलती रहती है कि यहां से जाते जाते 2-4 को साथ लेके जाउंगी बोल कर धमकी देते रहती है,उनका कहना होता है कि आप लोगो को भगवान भी नहीं बचा सकता मेरे से,
उनके द्वारा हमेशा कार्यकर्ताओं पर अभद्र व्यव्हार किया जाता है और कार्यकताओं को पागल, कुत्ता,गन्दी नाली के कीड़े, झकलेट, जैसे गंदे गंदे शब्दों से संबोधित करती है।
उनके द्वारा निरीक्षण के समय हितग्राहियों को सलाह देने के बजाय उनको बोलती है जब औकात नहीं थी तों तिन – तिन बच्चे पैदा करने की क्या जरुरत है, सुपरवाइजर के द्वारा इस प्रकार के शब्द बोलने से हितग्राहियों पर गलत प्रभाव पड़ता है ।
बैठक के दौरान यह भी बात सामने आया कि उनके द्वारा फोटोकॉपी के नाम से 50 रूपये प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वसूला जाता है,जबकि उक्त फोटोकॉपी का मूल्य मात्र 4 रुपए होता है।झंडा के नाम पर 100 रुपए प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका वसूला जाता है।यात्रा भत्ता में 30 प्रतिशत कमीशन सीधे तौर पर मांगा जाता है।नहीं देने पर प्रताड़ित करने और रिकवरी का धमकी दिया जाता है,कार्य के आधार पर यात्रा भत्ता ज्यादा होने पर 1500 रुपए से ज्यादा नहीं बनाया जाने का दबाव देते हुए इसके आगे का नहीं बनाए जाने फटकार लगाया जाता है यदि ज्यादा का बना कर जमा किया जाता है तो यात्रा भत्ता रोक दिया जाता है और इसमें 30 प्रतिशत कमीशन मांगा जाता है। कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं को मिलने वाला शासन से फ्लेक्सी योजना,पोषण दिवस के आधार पर ईंधन की राशि,सब्जी की राशि सहित अन्य में भारी भरकम कमीशन अनियमितता और गबन का आरोप भी लगा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों में समूह के द्वारा गर्म भोजन के वितरण में बरती जा रही लापरवाही और अनियमितता की बात भी बैठक में सामने आया है।
समूह से सांठ गांठ कर मैडम के पास अनोखा बचत रजिस्टर है,जिनके रिकॉर्ड के अनुसार प्रतिमाह हमेशा ही बचत दिखाई देता है जबकि वास्तविकता में कार्यकर्ताओं का बचत रजिस्टर में बचत नहीं होता है,उक्त अचंभा रजिस्टर मैडम के पास होने से कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह उनके अनावश्यक फटकार और डांट का सामना करना पड़ता है।
जिस कारण कलेक्टर जशपुर से निवेदन किया गया है की सेक्टर करमीटिकरा के अंतर्गत आने वाले समस्त आ.बा. कार्यकर्ता एवं सहायिका सुपरवाईजर राजकुमारी शाहू के अभद्र व्यव्हार तथा मानसिक दबाव से अत्याधिक परेशान है,उनके विरुद्ध किए गए शिकायत उपरांत सबूतों से छेड़छाड़ करने कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने मामले में भी निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का मांग किया जाता है,साथ ही उक्त कृत्य के कारण यहां सुपरवाईजर राजकुमारी साहू को हटा कर उसके स्थान पर अन्य सेक्टर सुपरवाईजर को पदस्थ किये जाने का पुरजोर मांग संघ के तरफ से निवेदन स्वरूप किया जाता है। श्रीमती यादव ने बताया कि कलेक्टर रोहित व्यास ने उक्त आवेदन पर जल्द ही संज्ञान लेकर कार्यवाही का आश्वासन भी हमें दिया है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment