
जशपुरनगर: जशपुर में अबतक हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का बोल बाला रहा है भाजपा को लगभग सभी जगह हार का मुंह देखना पड़ रहा है। वहीं दिलचस्प मुकाबला प्रॉपर जशपुर में थी यहां कांग्रेस से पूर्व विधायक विनय भगत की धर्मपत्नी स्वेता भगत चुनावी मैदान में थी उनके सामने भाजपा के दिग्गज महिला नेत्री मैदान में थे
जहां स्वेता विनय भगत ने जिला पंचायत सदस्य डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 5 में भाजपा को शिकस्त दी है।
कांग्रेस को यहां पूर्व विधायक विनय भगत के 5 साल में किये गए विकास कार्य और उनकी कुशल नेतृत्व का फायदा मिला है इसलिए यहां कई दशकों बाद कांग्रेस का डीडीसी मिला है। स्वेता विनय भगत के चुनाव जीतने के बाद यकीनन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर है एक नई ऊर्जा पूरे जशपुर में देखने को मिल रही है।