हाईवे के ढाबों एवं नगरीय क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई

स्कूलों में नो टोबैको जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर एवं एसएसपी की अध्यक्षता में एनकॉर्ड बैठक का हुआ आयोजन

जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई तीव्र करने के निर्देश दिए। जिसके तहत कलेक्टर ने हाइवे पर बने ढाबों में निरन्तर जांच कर अवैध रूप से शराब के विक्रय किये जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए आबकारी विभाग को दल बनाकर सभी ढाबों की आकस्मिक जांच करने एवं नगरीय क्षेत्रों में अवैध रूप से व्यावसायिक शराब निर्माण एवं विपणन पर रोक लगाने के लिए लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमानुसार सार्वजनिक स्थलों के समीप संचालित मदिरा दुकानों को जल्द से जल्द अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से संचालित आहातों को हटाने के भी निर्देश दिए।
       कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट 100 मीटर क्षेत्र को नो टोबैको जोन बनाकर उसमें किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। इसके लिए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों की बाउंड्री वॉल से 100 मीटर की दूरी पर नो टोबैको जोन का चिन्ह बनवा कर इसकी जिओ टैगिंग द्वारा जांच करने को कहा। इसके साथ ही नो टोबैको जोन के अंदर किसी भी पान ठेले या दुकान को वहां से हटाने के लिए एसडीएम एवं एसडीओपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी कोई तम्बाकू उत्पाद विक्रय करते पाया जाए तो उस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
        मेडिकल स्टोर्स की होगी जांच
     इस अवसर पर कलेक्टर ने अवैध रूप से नशीली दवाइयों एवं शेड्यूल दवाइयों का विक्रय करने वाली दवाई दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होने ड्रग निरीक्षक, कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का दल बनाकर दवाई दुकानों की रोस्टर बनाकर जांच करने एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

Leave a comment