कलेक्टर ने दिए तिरसोंठ प्रधानपाठक को निलंबित करने दिए निर्देश” नशे में स्कूल आने एवं अनाधिकृत उपस्थिति की शिकायत पर सख्त कार्रवाई करने दिए निर्देश….!

जशपुर, 06 अगस्त 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम तिरसोंठ में प्राथमिक विद्यालय औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया।  जिसमें प्रधानपाठक चैतराम यादव को लंबे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया। इस दौरान आये ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा में उन्होंने बताया कि प्रधानपाठक चैतराम यादव अक्सर शराब के नशे में विद्यालय आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
      कलेक्टर श्री व्यास ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रधानपाठक के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शाला में विद्युत उपकरणों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए एवं स्वास्थ्य जांच दल के द्वारा किये गए निरीक्षणों की भी जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से चर्चा कर बच्चों की उपस्थिति एवं दर्ज संख्या की भी जानकारी ली।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment