जिले में पीएम-जनमन से बदली पी.व्ही.टीजी. अंचलों की तस्वीर , समग्र विकास के लिए तय किए गए निर्धारित लक्ष्यों को तेजी से किया गया हासिल

जशपुरनगर, 24 दिसंबर 2025/ विशेष पिछड़ी जनजातिय समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित प्रधानमंत्री जनमन योजना का जिले में हो रहे प्रभावी क्रियान्वयन से निर्धारित लक्ष्य तीव्र गति से हासिल हो रहे हैं। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में यह योजना उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव ला रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साकार करने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के विकास हेतु तैयार की गई पीएम-जनमन योजना को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुनियोजित कार्ययोजना के साथ लागू किया जा रहा है, जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। यह योजना विशेष रूप से विशेष पिछड़ी जनजातीय समूहों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, सड़क और दूरसंचार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन में ऐतिहासिक उपलब्धि

जशपुर जिला राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत टारगेट आबादी की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग पूर्ण करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। इसके साथ ही सभी पी.व्ही.टीजी. वर्ग की गर्भवती महिलाओं की सिकल सेल एनीमिया जांच भी पूर्ण कर ली गई है। पीएम-जनमन की शुरुआत में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की 11,762 गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित था, जिसे विशेष शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत हासिल किया गया। यह उपलब्धि जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता का प्रमाण है।

जल जीवन मिशन से पहाड़ियों तक पहुंचा स्वच्छ पेयजल

पहाड़ी एवं दुर्गम पी.व्ही.टीजी. क्षेत्रों में स्वच्छ जल पहुंचाना बड़ी चुनौती थी। इसे देखते हुए पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत मास्टर प्लान तैयार किया गया। जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन से अब तक 7 गांवों में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष गांवों में कार्य तेजी से संचालित हो रहा है। पहले हैंडपंप पर निर्भर ग्रामीणों को अब नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है, उसे जलजनित बीमारियों से प्रभावी बचाव संभव हुआ है

वनधन केन्द्र सन्ना में फॉक्सटेल बाजरा प्रोसेसिंग यूनिट

सन्ना स्थित पी.व्ही.टीजी. वनधन केन्द्र में पीएम-जनमन योजना अंतर्गत फॉक्सटेल बाजरा को चावल में प्रोसेस करने हेतु आधुनिक मशीन स्थापित की जा रही है। इससे समुदाय को तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। प्रोसेस किया गया उत्पाद छत्तीसगढ़ स्टेट माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस फेडरेशन के मार्ट एवं संजीवनी के माध्यम से देशभर में विपणन किया जाएगा, जिससे होने वाली आय सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।

पीएम-जनमन अंतर्गत तेजी से हासिल किय गए लक्ष्य*

11 बहुउद्देशीय केन्द्रों में से 8 पूर्ण

1006 पक्के आवासों का निर्माण पूर्ण, जहरीले जीवों एवं मौसम की मार से राहत

23 संपर्क सड़कें निर्मित, आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी, शासकीय योजनाओं की पहुंच हुई आसान

06 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण एवं संचालन, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिल रहा है पोषक आहार

1474 अविद्युतिकृत घरों में विद्युतीकरण, लक्ष्य के विरुद्ध 101 प्रतिशत उपलब्धि, 43 घर सौर ऊर्जा से हुए रोशन

14 मोबाइल टावरों की स्थापना, आसान हुआ संपर्क

146 कौशल एवं रोजगारपरक कार्य, 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल

बने 3378 आधार कार्ड, 98 प्रतिशत टारगेट हुआ पूरा

बने 8135 आयुष्मान भारत कार्ड, 89.7 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण

बनाए गए 465 किसान क्रेडिट कार्ड, 97 प्रतिशत टारगेट पूर्ण

बैंगिंग गतिविधियों से जोड़ने खोले गए 3290 बैंक खाते, 96 प्रतिशत लक्ष्य हुआ हासिल

5601  लोगों के बने जाति प्रमाण-पत्र, लगभग 100 प्रतिशत उपलब्धि हुई हासिल

4070 हितग्राही पीएम किसान सम्मान निधि से हुए लाभान्वित, लगभग 99 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

70 महिलाएं पीएम मातृत्व वंदन योजना से लाभान्वित, 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण

100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण, बनाए गए 5830 राशन कार्ड,

पीएम-जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, जिससे यह समुदाय  तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment