
जशपुर,सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना ग्राम पंचायत से भी बड़ी खबर निकल कर आई है जहां बताया जा रहा है कि जशपुर विधायक की खास समर्थक सन्ना का विधायक अपने आप को कहने वाली काजल राय को वार्ड क्रमांक 12 से युवा प्रत्याशी रिशु केशरी ने 62 मतों से करारी हार दिया है तो वहीं वार्ड क्रमांक 13 से विधायक की बहन बेटी को मात्र 16 मत मिले वहीं स्थानीय व्यवसायी जितेंद्र ताम्रकार की पत्नी को 17 मतो से अर्चना गुप्ता ने करारी हार दिया तो दूसरे तरफ वार्ड क्रमांक 11 में जिला नेताओं के खासे कहे जाने वाले प्रत्याशी भी हार गए हैं।