जशपुर नगर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सहायक पोस्टमास्टर ने अपने से 8 साल बड़ी सब इंजीनियर को प्यार के जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर 6 महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब शादी की बात की तो आरोपी ने शर्त रखी कि वह तभी शादी करेगा जब वह अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दे।
युवती ने उसकी बातों में आकर अपनी नौकरी भी छोड़ दी। आरोपी ने कुछ दिनों तक उसे अपने साथ रखा, लेकिन बाद में उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। यही नहीं, विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी भी की।
इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी सहायक पोस्टमास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है।
बिहार का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में पदस्थ सहायक पोस्टमास्टर सौरभ कुमार (27) की पहचान साल 2024 में 35 साल की महिला सब इंजीनियर से हुई थी। उम्र में 8 साल छोटे सौरभ ने शुरुआत से ही मीठी बातें करके युवती के करीब आने की कोशिश की और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
आरोपी सौरभ कुमार (27 वर्ष) बिहार का निवासी है। अभी जशपुर जिले के एक पोस्ट ऑफिस में सहायक पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत है। मुलाकात के समय युवती छत्तीसगढ़ के एक जिले में सब इंजीनियर के रूप में कार्यरत थी।
6 महीने तक किया शारीरिक शोषण
जनवरी 2025 में युवती जब छुट्टी पर अपने घर जशपुर आई थी, तो सौरभ ने उसे अपने किराए के कमरे में बुलाया। यहां उसने शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जून 2025 तक जब भी युवती घर आती, वह शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा।
शादी के लिए नौकरी छोड़ने की शर्त
युवती ने युवक को अपने परिवार से शादी की बात करने कहा। आरोपी ने शर्त रख दी कि वह तभी शादी करेगा जब वह अपनी नौकरी छोड़ दे। पीड़िता उसके झांसे में आ गई और अपनी नौकरी तक छोड़ दी। कुछ दिन आरोपी ने उसको अपने साथ भी रखा, लेकिन बाद में उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
इसके बाद युवती ने सौरभ के खिलाफ तुमला थाना में शिकायत की। तुमला थाना पुलिस ने सौरभ कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर जशपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। शादी का झांसा देकर युवती का शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
शशि मोहन सिंह एसएसपी, जशपुर




