
जशपुर:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां प्राथमिक विद्यालय में दर्शाए गए जनप्रतिनिधियों के पुराने नाम दीवाल पर अंकित हैं,
जानकारी के मुताबिक बगीचा विकास खंड के संकुल रनपुर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नन्दो टोली में के दीवालों में अंकित जनप्रतिनिधियों समेत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कलेक्टर व अन्य पुराने अधिकारियों के नाम आज तक इस विद्यालय में अंकित है, इससे यहां पदस्थ कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है ।
अब देखना होगा कि इन सोए हुए कर्मचारियों पर विभाग क्या कार्यवाही करती है ।
