जशपुर, 26 सितंबर 2025/ मिट्टी और पसीने से सने कपड़े, माथे से निरन्तर बहता पसीना और आंखों में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून लिए सूर्य देवता के उठने से पहले उठकर मैदान में अपना दम दिखाते युवा कोई अग्निवीर तो कोई एसएससी जीडी की तैयारी में अपना सब कुछ झोंकते मैदान पर दिख जाएंगे। ये वो युवा है जो सीमा पर जाकर देश की रक्षा का सपना लिए रोज अभ्यास कर रहे हैं और इनके सपनों को साकार करने जिला प्रशासन से भी उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अग्निवीर लिखित भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों तथा नवसंकल्प में अध्यनरत एसएससी जीडी एवं आगामी अग्निशमन कर्मी भर्ती के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को निःशुल्क शारीरिक परीक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है|
इस संबंध में नव संकल्प के प्रशिक्षक शैलेष कौशले ने बताया कि अग्निवीर परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों ने जिला प्रशासन से शारीरिक प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की थी, जिसपर कलेक्टर रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशिक्षक अमित प्रजापति के द्वारा बच्चों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। विगत सत्र में 3 बैचों के माध्यम से 150 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। बच्चों को सोमवार से शुक्रवार तक अभ्यास के उपरांत शनिवार को सभी के मध्य ट्रायल भी कराया जाता है, जिससे बच्चे खुद को प्रतिभागी माहौल में ढाल सकें।
इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अग्निवीर लिखित भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों तथा नवसंकल्प में अध्यनरत एसएससी जीडी एवं आगामी अग्निशमनकर्मी भर्ती में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है | वतर्मान में 45 बच्चों को शारीरिक परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें 15 छात्राएं भी शामिल हैं। जिसमें 11 बच्चों ने अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास की है जिनकी परीक्षा नवम्बर में होना संभावित है शेष एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही नवसंकल्प में 60 छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इनमें 20 छात्राएं भी शामिल हैं। इन्हें शारीरिक कौशल परीक्षा के साथ साथ लिखित परीक्षा हेतु भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।




