
जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम सन्ना निवासी रामनारायण यादव बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 5 हररा डीपा से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ेंगे ।
रामनारायण यादव लगातार युवा राजनीति में सक्रिय हर परिस्थितियों में युवाओं और सभी वर्गों का साथ देने वाले सन्ना क्षेत्र के कर्मठ, मिलनसार, युवा प्रत्याशी रामनारायण यादव को गांव में वन टू वन चर्चा के बाद लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है लंबे समय से वे भारतीय जनता पार्टी के मंडल में लगातार 6 वर्ष तक महामंत्री एवं सर्व यादव समाज युवा विंग के ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा तथा वर्तमान में ग्राम पंचायत कोपा में उप सरपंच एवं सन्ना क्षेत्र के सर्व यादव समाज के अध्यक्ष भी हैं वर्तमान में वे समाज सेवा में काफ़ी सक्रिय है।