जशपुर: रकबा में संशोधन के लिए आज अंतिम अवसर , निर्धारित तिथि के बाद संशोधन संभव नहीं…. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर नगर:- जिला प्रशासन ने जिले के सभी धान उत्पादक किसानों से महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए किसान 30 नवंबर तक अपनी संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पीएसीएस) में जाकर धान के रकबे की जांच अवश्य कर लें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद रकबे में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।



प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार किसानों को अपने फसल विवरण या रकबा संबंधी सुधार कराने अथवा पहले किए गए संशोधनों की स्थिति की जांच करने के लिए समिति में उपस्थित होना आवश्यक है। धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी रखने के लिए यह सत्यापन अनिवार्य बताया गया है। एकीकृत किसान पोर्टल के तहसील मॉड्यूल में फसल एवं रकबा सुधार, नए पंजीयन और कैरी फॉरवर्ड की प्रक्रिया 18 से 25 नवंबर तक उपलब्ध कराई गई थी। तहसीलदारों द्वारा इस अवधि में किए गए सभी संशोधनों का डेटा खाद्य विभाग द्वारा सफलतापूर्वक ग्रहण कर लिया गया है। यह पूरा विवरण अब प्रत्येक समिति में भी देखा जा सकता है, जिससे किसान स्वयं अपने रिकॉर्ड की पुष्टि कर सकते हैं। यदि किसी किसान को अपने रकबे या फसल संबंधी विवरण में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है, तो वह 30 नवंबर की अंतिम तिथि के भीतर समिति में ही आवश्यक सुधार करवा सकता है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment