त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025
जनपद पंचायत बगीचा में चुनाव हेतु मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी का दिया गया प्रशिक्षण

जशपुरनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा में 17 फरवरी को निर्वाचन होना है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार अधिकारी कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बगीचा मे काउंटर प्रभारी और सहायकों को जनपद पंचायत बगीचा हेतु मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
  प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा पंचायत निर्वाचन में उपयोग आने वाली मतपत्र, मतपेटी, लिफाफा सहित अन्य जरूरत के सामग्री के वितरण एवं चुनाव उपरांत वापसी के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इसमे बरते जानी वाली सावधानियों के बारे मे भी बताया गया। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन करते हुए कार्य को संपादित करने के भी निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश्वर सिंह उईके ने मतदान दलों को सहयोग प्रदान करने और समस्या आने पर समाधान करने के लिए तत्पर रहने के निर्देश भी दिए।
   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत 93 ग्राम पंचायत हैं। इसमें सरपंच पद हेतु 93 एवं वार्डों के लिए 1317 पंचों, जनपद सदस्य के लिए 25 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों का चुनाव होना है। इस चुनाव हेतु 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए रिजर्व सहित 260 मतदान दल का गठन किया गया है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment